नेपाल में फंसे तमिलनाडु, मणिपुर के 44 पर्यटक !
महराजगंज,VON NEWS: भारत- नेपाल सीमा सील होने से नेपाल के बेलहिया में पिछले चार दिनों से फंसे 44 भारतीय पर्यटक शुक्रवार की देर रात भारत पहुंच गए। सभी पर्यटकों को सोनौली स्थित गेस्ट हाउस में ठहराया गया है।
पर्यटकों से मिले डीएम व एसपी
शनिवार को महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान ने इन पर्यटकों से मिल कर हाल जाना। उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया। पर्यटकों के फंसे होने की जानकारी मिलने के जिलाधिकारी ने नेपाल के रुपंदेही जिले के समकक्ष अधिकारी सीडीओ महादेव पंत से फोन पर वार्ता की। जिलाधिकारी के निर्देश पर भेजे गए एसडीएम नौतनवां जसधीर ङ्क्षसह व सीओ राजू कुमार साव बेलहिया पहुंचे और सभी को सोनौली सीमा से भारत में प्रवेश दिलाया। इनमें तमिलनाडु के 32, मणिपुर, मध्य प्रदेश के एक-एक, उत्तर प्रदेश के बस्ती के एक, इलाहाबाद के पांच व वाराणसी, गोरखपुर के दो-दो पर्यटक हैं
चेन्नई में फंसे गोरखपुर के 22 युवकों ने सीएम से मांगी मदद
गोरखपुर के रहने वाले 22 युवक चेन्नई में फंसे हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी। युवकों ने कहा कि चेन्नई में वह जहां पर हैं वहीं भोजन व पानी का प्रबंध हो जाए। चेन्नई में गोरखपुर के सरहरी क्षेत्र के 22 युवक काम करते हैं। लॉकडाउन के चलते फैक्ट्री बंद होने की वजह से फंस गए हैं और घर आने में असमर्थ हैं साथ ही साथ उन्हें अपनी जीविका चलाना भी दुश्वार हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक बता रहे है कि उनके एक साथी को तेज बुखार और सर्दी है। मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए यह वीडियो उन्होंने कई परिचितों को भेजा है। शिक्षक नेता डॉ. पुरुषोत्तम यादव ने नेशनल कोरोना हेल्पलाइन और चेन्नई के डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी है। डॉक्टरों ने उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया है।
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: