ब्रिटेन में भारतीय मूल के सर्जन जितेंद्र कुमार राठौर की मौत
लंदन,VON NEWS: ब्रिटेन के कार्डिफ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय मूल के सर्जन जितेंद्र कुमार राठौड़ की मौत हो गई। हाल ही में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। भारत से मेडिकल की डिग्री लेने वाले राठौड़ के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। देश में कोरोना अब तक कई स्वास्थ्य कर्मियों की जान ले चुका है।
58 वर्षीय राठौड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ वेल्स (यूएचडब्ल्यू) के कार्डियो-थेरेपिक सर्जरी विभाग में एसोसिएट स्पेशलिस्ट थे। करीबियों के बीच वह जीतू नाम से लोकप्रिय थे।
कार्डिफ और वेल्स यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड ने राठौड़ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘जीतू पिछले तीन दशक से कार्डियो-थेरेपिक सर्जरी विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह वर्ष 2006 में विदेश में संक्षिप्त कार्यकाल के बाद यूएचडब्ल्यू में वापस आए थे। वह अपने मरीजों की गहन देखभाल करने वाले समर्पित सर्जन थे।’
VOICE OF NATION NEWS प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी व अंग्रेजी वेबसाइट है तथा उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त है । आपकी खबर हमारे news channel पर भी प्रसारित की जाती है www.voiceofnationnews.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें voiceofnation18@gmail.com या vonnews8@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7579193109 ( मुख्य संपादक श्री मनीष वर्मा जी ) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: RBI ने राज्य सरकारों, केंद्रशासित प्रदेशों को दी राहत