विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तोड़ सकते हैं दो बड़े रिकॉर्ड,पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है। उन्होंने दिसंबर में अपने बच्चे के जन्म की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया था और अब फिर से वो टीम की अगुआई करने के लिए तैयार हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली पर टेस्ट सीरीज के दौरान सबकी निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि उनसे यही उम्मीद है कि जिस तरह से रहाणे ने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज में सफलता दिलाई उसी तरह का रिजल्ट विराट कोहली की कप्तानी में भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मिले।
बहरहाल विराट कोहली फिर से जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी में भी कमाल दिखाया होगा, क्योंकि इंग्लैंड की टीम एक मजबूत साइड है जो अभी श्रीलंका को 2-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने भारत दौरे पर आई है। खास तौर पर इंग्लिश कप्तान जो रूट को काबू में रखना होगा जो बेजोड़ फॉर्म में हैं और श्रीलंका को दोहरे शतक के साथ-साथ दो टेस्ट मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली बतौर कप्तान एम एस धौनी के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से बेहद करीब हैं और ये संभव भी दिखता है क्योंकि उनके पास एक शानदार टीम है जो किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानती है।
बतौर टेस्ट कप्तान एम एस धौनी ने भारतीय धरती पर लगातार 9 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी और विराट कोहली भी भारतीय सरजमीं पर लगातार 9 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज कर चुके हैं और दोनों बराबरी पर हैं। अगर विराट अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज जीत लेते हैं तो वो भारत में लगातर 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे और धौनी को पीछे छोड़ देंगे।