वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग में करेंगे शादी,पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को अलीबाग में शादी कर रहे हैंl दोनों वियतनाम में 2020 में शादी करने वाले थेl हालांकि कोरोनावायरस महामारी के चलते टाल दी गईl अब सूत्रों के अनुसार दोनों अलीबाग के मेंशन हाउस में 24 तारीख को शादी करेंगेl इस होटल के बारे में बताया जाता है कि यह 25 रूम का रिसॉर्ट है जो कि अलीबाग जेटी से 10 मिनट की दूरी पर हैl

वरुण धवन का परिवार 22 जनवरी को विवाह स्थान पर पहुंच जाएगा और 24 जनवरी को फेरे लिए जाएंगेl सूत्रों ने यह भी बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के प्लानर इस शादी के प्लानर हैl नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर है और वह अपनी शादी में खुद का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनने वाली हैl वरुण और नताशा बचपन से दोस्त हैl दोनों की दोस्ती स्कूल में हुई और उनके परिवार भी एक-दूसरे को वर्षों से जानते हैंl

नताशा कई वर्षों से स्पॉटलाइट से दूर रही हैंl वह अपने परिवार के साथ कई मौकों पर नजर आई हैंl 2020 में उन्होंने वरुण की मां लाली धवन के साथ करवा चौथ के व्रत के कार्यक्रम में भी भाग लिया थाl वरुण पिछली बार फिल्म कुली नंबर वन में नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान की अहम भूमिका थीl यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी

वरुण के अलावा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने सभी को चौंका दिया जब उन्होंने आलिया भट्ट को अपनी ‘प्रेमिका’ के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने यह स्वीकार करते हुए शादी की अफवाहों पर भी लगाम लगा दी कि उनकी योजना बहुत जल्द ऐसा करने की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जोड़ा अपनी पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के तुरंत बाद ही शादी के बंधन में बंध सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button