शिखर धवन के साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाने पर वाराणसी पुलिस सख्त,जानिए पूरा मामला
VON NEWS: वाराणसी प्रवास के दौरान गंगा में नौकायन पर प्रतिबंध के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन के द्वारा साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाने के मामले में रविवार को पुलिस ने कार्रवाई की। दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने बंगाली टोला निवासी नाविक सोनू साहनी और नाव मालिक प्रदीप साहनी का चालान किया है। इसके साथ ही अगले आदेश तक उनके नाव संचालन पर रोक लगाई है।
क्रिकेटर शिखर धवन बीती 20 जनवरी को काशी भ्रमण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने दर्शन-पूजन के साथ ही गंगा में नौकायन करते हुए साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया था। बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नौकायन के दौरान साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा रखी है।
प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाते हुए शिखर धवन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो जिलाधिकारी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। इस संबंध में सीओ दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि सभी नाविकों के साथ बैठक कर उन्हें जिलाधिकारी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बारे में समझाया गया था।
इसके बावजूद नौकायन के दौरान क्रिकेटर को नाविक ने प्रतिबंध के बारे में नहीं बताया। इसलिए नाविक और नाव मालिक का चालान कर अग्रिम आदेश तक उनके नाव संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है।