वाराणसी में स्‍कूल जा रही छात्रा की मांग में भरा सिंदूर,जानिए पूरा मामला

वाराणसी,VON NEWS: पुलिस लाख दावे कर ले लेकिन सड़क छाप रोमियो का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लक्सा थाना क्षेत्र का हैं जहां गुरुवार को मनबढ़ हिस्ट्रीशीटर युवक ने घर से अपने स्कूल जा रही नाबालिक छात्रा की सरेराह सिंदूर से मांग भर दी। छात्रा अचानक सरे राह अपने साथ यह वाकया देखकर इतना डर गई  कि वह वहीं सड़क पर रोने लगी। राहगीरों को यह हरकत बर्दाश्त नहीं हुई और आरोपित की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

थाना क्षेत्र स्थित जद्दू मंडी निवासी उक्त छात्रा गुरुबाग स्थित अपने स्कूल में परीक्षा देने के लिए सुबह लगभग 10 बजे जा रही थी। जब वह लक्सा – गुरुबाग मार्ग पर पहुंची तो थाने से चंद कदम दूर ही आरोपी ताक में खड़ा था। छात्रा को आता देख उसने पहले तो उसे रोका, छात्रा अभी कुछ समझ पाती तभी आरोपित सोनू प्रजापति ने उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। अपने साथ यह वारदात देखकर छात्रा काफी डर गई और वहीं बैठकर रोने लगी।

तबतक आसपास के लोग भी जुट गए और उक्त युवक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। इस सम्बंध में सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि उक्त युवक छात्रा के घर के पास ही रहता है और आये दिन उसको परेशान करता है। उसपर लक्सा थाने में पांच आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। वारदात की बाबत थाना प्रभारी महातम यादव ने बताया कि उक्त युवक पर संबंधित धाराओं के अलावा उसपर पॉक्सो एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button