पोलिंग बूथ की तर्ज पर बनेंगे हरियाणा में टीकाकरण केंद्र, पढ़े पूरी खबर
चंडीगढ़,VON NEWS: हरियाणा ने अब कोरोना से पूरी तरह मुक्ति पाने की कवायद शुरू हो गई है। नए साल की शुरुआत में ही स्वास्थ्य महकमा टीकाकरण के लिए तैयार है। पूरी उम्मीद है कि जनवरी के दूसरे पखवाड़े में केंद्र से वैक्सीन मिलते ही टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। प्रदेश में हर दिन पांच लाख लोगों को टीका लगाने का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। जरूरत पडऩे पर इस क्षमता को और बढ़ा दिया जाएगा।
हरियाणा में शुरुआती दौर में टीकाकरण के लिए करीब 70 लाख लोग चिन्हित किए गए हैं। जिस तरह चुनावों में पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं, उसी तर्ज पर 21 हजार साइट्स चिन्हित की गई हैं जहां टीकाकरण होगा। प्रत्येक बूथ पर पांच कर्मचारियों की टीम रहेगी। इसके अलावा कोरोना वायरस स्टेन से बचाव के लिए ब्यूरो आफ इमीग्रेशन से पिछले 15 दिन के दौरान प्रभावित देशों से आए लोगों का ब्योरा लेकर सिविल सर्जनों को भेजा गया है। सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है और उनके सैंपल लेकर टेस्ट कराए जा रहे हैं।
राहत की बात यह कि प्रदेश में करीब चार महीने बाद पहली बार नए संक्रमितों का ग्राफ 400 के पास आ गया है। गुरुग्राम में भी अब 100 से कम मरीज मिल रहे हैं। 22 जिलों में से 11 में अब दस से कम मरीज मिल रहे हैं जिनमें पानीपत, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा, महेंद्रगढ़, भिवानी, पलवल, फतेहाबाद, कैथल, नूंह और चरखी दादरी शामिल हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद को छोड़ दें तो किसी भी जिले में 40 से ज्यादा मरीज नहीं मिल रहे। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का ग्राफ भी 4500 पर आ गया है। हालांकि करीब साढ़े छह हजार लोगों की सैंपल रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
रिकवरी रेट में महेंद्रगढ़ और पलवल सबसे आगे
प्रदेश में अब 97 फीसद से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं। रिकवरी रेट में महेंद्रगढ़ सबसे आगे है जहां 98.96 फीसद मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह पलवल में 98.59 फीसद मरीजों ने कोरोना को परास्त कर दिया है। जींद और यमुनानगर इकलौते ऐसे जिले हैं जहां रिकवरी रेट 95 फीसद से कम
गुरुग्राम इकलौता जिला जहां एक हजार से अधिक एक्टिव मरीज
जिला मरीज
गुरुग्राम 1188
फरीदाबाद 638
पानीपत 298
करनाल 276