कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले: बिजली लाइन मुआवजा बढ़ा, ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा, पुरानी सजा व्यवस्था में बदलाव

  • कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले: बिजली लाइन मुआवजा बढ़ा, ग्रीन बिल्डिंग को बढ़ावा, पुरानी सजा व्यवस्था में बदलाव
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें बिजली लाइन मुआवजा बढ़ाने से लेकर ग्रीन बिल्डिंग प्रमोशन, टाउन प्लानिंग मॉडल, छोटे अपराधों में सजा संशोधन सहित कई अहम निर्णय शामिल रहे।
बिजली लाइन मुआवजा अब सर्किल रेट का 200%
कैबिनेट ने बिजली लाइन से प्रभावित भूमि मालिकों को बड़ी राहत देते हुए मुआवजा बढ़ाने का निर्णय लिया।
अब— टावर व उसके एक मीटर परिधि वाले क्षेत्र का मुआवजा सर्किल रेट के 200% के आधार पर दिया जाएगा।
सर्किल रेट और मार्किट रेट में असमानता को दूर करने के लिए एक विशेष समिति गठित होगी।
पुराने कानून हटे, जन विश्वास एक्ट लागू
राज्य ने सात पुराने एक्ट हटाकर जन विश्वास एक्ट अपनाया है।
इस प्रक्रिया में 52 एक्ट्स चिन्हित किए गए हैं।
अब छोटे अपराधों के लिए जेल की बजाय जुर्माना आधारित प्रावधान लागू होंगे।
उदाहरण—
जैविक कृषि अधिसूचित क्षेत्र में पेस्टिसाइड उपयोग पर पहले एक साल जेल + 1 लाख जुर्माना था।
अब केवल 5 लाख रुपये जुर्माना, जेल की सजा समाप्त।
आवास विभाग के चार बड़े प्रस्ताव मंजूर
1. ग्रीन बिल्डिंग को अतिरिक्त FAR प्लेटिनम ग्रेड: 5% अतिरिक्त FAR गोल्ड: 3% सिल्वर: 2%
2. कॉमर्शियल एरिया में राहत
ग्राउंड कवरेज प्रतिबंध हटे
सभी पर setback रेगुलेशन लागू
Eco resort के साथ now normal resort भी बना सकेंगे
लैंड यूज़ बदलने की बाध्यता समाप्त
सड़क चौड़ाई—पहाड़ में 6 मीटर, मैदान में 9 मीटर
3. बहुमंजिला भवनों को राहत
सड़क लेवल पार्किंग की ऊंचाई बिल्डिंग हाइट में शामिल नहीं होगी
मोटल श्रेणी समाप्त
4. लैंड पुलिंग व टाउन प्लानिंग स्कीम मंजूर
अन्य राज्यों की तर्ज पर मॉडल लागू अनिवार्य नहीं
टाउनशिप विकास के बदले भूमि मालिकों को कॉमर्शियल भूमि मिलेगी
अमरावती मॉडल जैसा सिस्टम
विभागवार अन्य निर्णय
वित्त विभाग
उत्तराखंड GST संशोधन अध्यादेश को मंजूरी
तकनीकी शिक्षा
तकनीकी विश्वविद्यालय में फैकल्टी भर्ती अब लोक सेवा आयोग की बजाय विश्वविद्यालय स्तर पर
लोनिवि (PWD)
कनिष्ठ अभियंता के 5% प्रमोशन कोटा हटकर अब 10 वर्ष सेवा पर सीधी पदोन्नति
देहरादून रिस्पना–बिंदाल एलिवेटेड रोड पर GST छूट
रॉयल्टी व GST विभाग जमा करेगा, बाद में रिम्बर्समेंट
नागरिक उड्डयन
नैनी सैणी एयरपोर्ट संचालन अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी
सितारगंज कल्याणपुर में पट्टा भूमि के नियमितीकरण हेतु 2004 सर्किल रेट लागू
डेरी व सहकारिता विभाग
मुख्यमंत्री घसियारी व साइलेज योजना में सब्सिडी 75% → 60%
सुगंध पौधा केंद्र
नए नाम से स्थापित होगा: इंस्टीट्यूट ऑफ परफ्यूम
वाहन नीति
15 वर्ष पुराने वाहनों को स्क्रैप करने पर टैक्स में छूट
नया वाहन खरीदने पर भी लाभ युवा भविष्य निर्माण योजना
UPSC, NET, GATE जैसी परीक्षाओं के लिए
ऑनलाइन कोचिंग
लाइव क्लासेज
डाउट समाधान सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button