उत्तराखंड सरकार के 19 को अवकाश बदलने की घोषणा के साथ बार काउंसिल उत्तराखंड ने भी किया ये ऐलान ।
देहरादून : बार काउंसिल उत्तराखंड के चेयरमैन एम एम लांबा ने उनकी विज्ञप्ति एवं पत्र जारी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा 18 को घोषित अवकाश में संशोधन करने पर अपना वक्तव्य भी जारी किया है ।
बार काउंसिल उत्तराखंड के अध्यक्ष एम एम लांबा ने वॉयस ऑफ नेशन को दूरभाष पर बताया कि उन्होंने भी राज्य सरकार के द्वारा जारी शासन के आदेश के संबंध में यह अवलोकन किया कि देश विदेश में भारतीय गणितज्ञ, पंडित एवं पांडा द्वारा शास्त्रों के अनुसार जन्माष्टमी 19 तारीख को ही घोषित की गई है
श्री लांबा ने बताया कि क्योंकि यह सिद्ध हो चुका है कि अब जन्माष्टमी की व्रत एवं पूजा आदि शुभ कार्य 19 को संपादित होगा इसलिए उन्होंने जो पत्र जारी किया था उसको विड्रा यानी वापिस ले लिया गया है ।
आपको बता दे की देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के जनप्रिय अध्यक्ष विकास सिंह भी बार के सदस्य सहित देश के अधिवक्ताओं के संबंध में समय समय पर विज्ञप्ति एवं संस्तुति माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत करतें रहते है ठीक उसी प्रकार देश की विभिन्न बार काउंसिल भी देश , काल,परिस्थिति के हिसाब से विज्ञप्ति जारी एवं संशोधन करती रहती है जो कार्यक्षेत्र का एक अंग है ।