उर्वशी रौतेला के 70 लाख के कंगन फैंस कर रहे हैं बेहद पसंद, देखिए
नई दिल्ली,VON NEWS: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने एक्सपेंसिव टेस्ट के लिए जानी जाती हैं। मॉडल से अभिनेता बनी उर्वशी के सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रशंसक मौजूद हैं। उर्वशी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट शेयर करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं। उर्वशी का फैशन और स्टाइलिश ज्वैलरी अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है। हाल ही में अभिनेत्री ने एक छोटा सा वीडियो अपलोड किया है जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।
उर्वशी के इस वीडियों में उनके खूबसूरत नाखून और उनके शानदार कंगन की चकाचौंध साफ दिख रही है। वीडियो में वह अपने नेल्स और ज्वेलरी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ने सोना और हीरे से जड़ा 70 लाख का ब्रेसलेट पहना हुआ है। इस वीडियो में उर्वशी अपने हाथों में ब्रेसलेट पहनकर हाथों को घूमाते हुए नजर आ रही हैं।
फ्रैंच और इतालवी लक्जरी ज्वैलरी ब्रांड कार्टियर एंड बुलगारी ने डिजाइन किया है। इस नायाब ब्रेसलेट को गोल्ड और डायमंड से तैयार किया गया है। यह वीडियो फैन्स को बेहद पसंद आ रही है। इस वीडियो पर अब तक 8 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।