यूपी: शादी में जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत!
VON NEWS: आजमगढ़ जिले के रानी की सराय कस्बे में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर बुधवार सुबह 9 बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार उसका साथी भी घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को इलाज के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, रौनापार थाना क्षेत्र के इटैली लाटघाट निवासी बाबूलाल सिंह पटेल(50), रणविजय सिंह(45) निवासी धनछुला जीयनपुर के साथ ठेकमा क्षेत्र स्थित रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रानी की सराय बाजार के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
इसी दौरान वाराणसी की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे रणविजय सिंह भी घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।