आ गया यू पी बोर्ड का रिजल्ट यहाँ देखें

रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

कॉमन लिंक

https://upmsp.edu.in/ResultHighSchoolZXCVMNB.asp

हाई स्कूल लिंक

http://upresults.nic.in/

इंटरमीडिएट लिंक

https://upmsp.edu.in/ResultIntermediateZXCVMNB.aspx

यदि सर्विस TEMPORARY UNAVAILABLE लिखा आये तो रिफ्रेश करते रहे क्यूंकि साइट व्यस्त होने के कारण यह लिखा आता

है

10वीं में रिया जैन 96.67% तो 12वीं में अनुराग मलिक 97% के साथ टॉपर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद  यानी यूपी बोर्ड ने 52 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. दसवीं में इस साल 83.31% फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की. वहीं 12वीं में 74.63 प्रतिशत बच्चों ने परचम लहराया. वहीं यूपी बोर्ड की दसवीं के टॉपर बागपत की रिया जैन रहीं, जिन्होंने 96.67% अंक हासिल किए. जबकि 12वीं के टॉपर भी बागपत से ही रहे. यहां से अनुराग मलिक ने 97 फीसदी अंक हासिल किए.

10वीं टॉपर्स लिस्ट
1. रिया जैन, 96.67 प्रतिशत, बड़ौत
2. अभिमन्यु वर्मा, 95.83 प्रतिशत, बाराबंकी
3. योगेश, 95.33 प्रतिशत, बाराबंकी

जारी होगी डिजिटल मार्कशीट
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार मार्कशीट छपने में दिक्कत हो रही है इसलिए छात्रों को डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी. इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट साइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें. डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे. बोर्ड पहले इंटरमीडिएट पास करने वाले परीक्षार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें प्रवेश लेने में परेशानी न हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button