केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को संबोधित करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री!
VON NEWS: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया के जरिए लाइव आएंगे। शिक्षा मंत्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों से संवाद करने के लिए लाइव आएंगे। माना जा रहा है कि इस लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षा मंत्री केंद्रीय विद्यालयों के फिर से खुलने को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले साल मार्च से ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्रीय विद्यालय बंद हैं और छात्रों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए शिक्षा दी जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब शिक्षा मंत्री सोशल मीडिया के जरिए लाइव आकर छात्रों से संवाद करेंगे। दरअसल, निशंक इससे पहले भी छात्रों की समस्याओं को लेकर कई बार अपने सोशल मीडिया के जरिए लाइव आ चुके हैं और उनसे संवाद कर चुके हैं। माना जा रहा है कि इस बार शिक्षा मंत्री छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा करेंगे। कई छात्रों ने ट्विटर पर शिक्षा मंत्री से देशभर में स्कूलों के फिर से खुलने को लेकर सवाल पूछे हैं। कई छात्रों का कहना है कि स्कूलों को कोविड-19 वैक्सिन के बाद खोलना चाहिए, जबकि कई चाहते हैं कि जल्दी स्कूल खुले ताकि उनका सिलेबस पूरा हो सके।
शिक्षा मंत्री ने इससे पहले लाइव आकर सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। शिक्षा मंत्री ने पिछले साल 31 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी की थी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से होंगी।