कोरोना वैक्सीन को लेकर UN ने भारत से जताई उम्मीद
VON NEWS: भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. अभी तक देशभर में 23 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक मिल गई है. इस बीच भारत ने अपने कई पड़ोसी देशों को कोरोना वैक्सीन की मदद भेजी है. फिलहाल संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का मानना है कि मौजूदा समय में भारत की कोरोना वैक्सीन उत्पादन क्षमता दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति है.
दरअसल कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरु होने के बाद से तेजी के साथ देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं भारत ने अभी तक भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामांर और सेशल्स, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ब्राजील और मॉरीशस को कोरोना वैक्सीन की मदद भेजी है जिसे देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि मुझे लगता है कि भारत की वैक्सीन उत्पादन क्षमता दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति है. मुझे उम्मीद है कि दुनिया समझती है कि इसका पूरी तरह से उपयोग किया जाना चाहिए.
गुटेरेस ने भारत की ओर कोरोना वैक्सीन के लिए वैश्विक टीकाकरण अभियान की संभावना जताई है. उनका कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है कि भारत के पास वे सभी उपकरण मौजूद होंगे जो यह सुनिश्चित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाने के लिए आवश्यक हैं कि एक वैश्विक टीकाकरण अभियान संभव है.