किसान आंदोलन से पंजाब लौट रहे दो किसानों की मौत, पढ़े पूरी खबर

पानीपत/करनाल,VON NEWS: सिंघु बार्डर से पंजाब लौट रहे दो किसानों की दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पंजाब के पटियाला के सपेड़ा गांव के रहने वाले करीब दस किसान सिंधु बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन में शामिल थे। सोमवार आधी रात को ये ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही नेशनल हाईवे के तरावड़ी फ्लाईओवर पर पहुंचे तो एक कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी।

इस हादसे में करीब 25 वर्षीय किसान गुरप्रीत व करीब 60 वर्षीय लाभ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकि किसान घायल हो गए। हादसे में केंटर भी हाइवे पर पलट गया जबकि आरोपित केंटर चालक मौके से फरार हो गया जबकि सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में भेजा गया जबकि मृतकों के शव मोर्चरी हाउस में रखवाए गए, जहां आज उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये थे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार किसान

लाभ सिंह, गुरप्रीत सिंह,कुलवंत सिंह, काका सिंह, हरप्रीत सिंह, सिंगारा सिंह, हरपेल सिंह, नरेंद्र सिंह, मलकीयत सिंह, चरणजीत सिंह व गुरविंद्र सिंह।

हादसे के शिकार किसानों के स्वजनों को दी सूचना : एसएच

तरावड़ी थाना एसएचओ सचिन का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जबकि दो मृतकों के शव मोर्चरी हाउस में भेजे गए। हादसे के शिकार सभी किसानों के स्वजनों को सूचना दे दी गई है और वे जल्द ही करनाल पहुंच जाएंगे, जिसके बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button