सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
बिजनौर,VON NEWS: नूरपुर स्योहारा मार्ग पर स्थित गांव राजा का ताजपुर में आमने-सामने दो बाइको की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में हाहाकार मच गया।
मंगलवार को होली की मस्ती में सराबोर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। स्योहारा मार्ग पर गांव ताजपुर के पास बाइक की टक्कर में थाना क्षेत्र के गांव ढीकली निवासी कृष्णा व शेरू पुत्रगण बुद्ध सिंह व विपिन पुत्र कृष्णा निवासी सलेमपुर खादर थाना हीमपुरदीपा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से तीनो घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उपचार के दौरान शेरू की भी मौत हो गई। परिवार में दो सगे भाइयों की मौत से कोहराम मच गया। पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
यह भी पढ़े