नैनीताल में जमीन के विवाद में भिड़े दो भाई, धारदार हथियार से वार किया जानिए पूरा मामला
नैनीताल,VON NEWS: शहर के दूरस्थ नाइसिला बेल निवासी दो भाइयों में जमीनी विवाद खड़ा हो गया। मामला बढ़ा तो एक ने दूसरे पर धारदार हथियार से वार उसे चोटिल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तल्लीताल फॉरेस्ट कंपाउंड निवासी गोविंद पांडे ने कहा है कि लंबे समय से वह अपने पैतृक गांव नाइसिला बेल को छोड़ नैनीताल में ही रह रहा है। बीते 13 दिसंबर को वह अपने पैतृक घर गया हुआ था।
जहां जमीन जायदाद को लेकर उसका भाई महेश पांडे गाली गलौज करने लगा। उसने जब इस बात का विरोध किया तो महेश ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह चोटिल हो गया। साथ ही उसका भाई उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
गोविंद का आरोप है कि उसका भाई उसकी संपत्ति हड़पना चाहता है। जिस कारण जब भी वह गांव जाता है तो भाई लड़ाई झगड़ा कर बवाल करता रहता है। गोविंद ने कार्रवाई की मांग की है। एसओ तल्लीताल विजय मेहता ने बताया कि नाइसिला बेल निवासी महेश पांडे के खिलाफ धारा 324, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।