अवैध हथियारों के साथ पकड़े दो आरोपी, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: केंद्रीय खुफिया एजेंसी की टीम ने हरियाणा से दो युवकों को 14 देसी पिस्तौल और 24 कारतूस के साथ पकड़ा है। हरियाणा के सिरसा के एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए इंस्पेक्टर नरेश कुमार की टीम ने वैदवाला निवासी दारा सिंह ओर खैरपुर निवासी अमरजीत सिंह को शुक्रवार शाम को स्कूटी पर जाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा। आरोपियों से 14 देसी कट्टे और 24 कारतूस बरामद हुए। आरोपी ये हथियार मुंगेर से लेकर आए थे। आरोपी दारा सिंह पर पहले ही 11 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का मामला दर्ज है।