Twitter ने 500 से ज्यादा अकाउंट्स को किया ब्लाॅक, जानिए वजह

नई दिल्ली,VON NEWS: माइक्रो ब्लाॅगिग साइट Twitter ने कड़ा कदम उठाते हुए ऐसे अकाउंट्स को ब्लाॅक करना शुरू कर दिया है जो कि भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का स्पष्ट उल्लंघन कर रहे हैं।

ट्विटर ने सरकार की बात मानते हुए आपत्तिजनक अकाउंट्स को ब्लाॅक कर दिया है। इस लिस्ट में 500 से अधिक अकाउंट शामिल हैं। इसके साथ ही Twitter ने अपनी कंपनी के उच्च अधिकारियों की संभावित गिरफ्तारी और वित्तीय पेनाल्टी के डर से यह फैसला लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी को किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सवालों में लगभग 1,435 अकांउट्स को अवरुद्ध करने के लिए तीन नोटिसों में आईटी मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं पर दंडात्मक कार्रवाइई का सामना करना पड़ा।

कंपनी ने ऐसे अकाउंट्स को ब्लाॅक कर दिया है जिनमें आपत्तिजनक सामग्री पाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की माइक्रोब्लाॅगिंग साइट Twitter पिछले कुछ दिनों से काफी दवाब में है और इसके बाद यह फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button