ट्रंप ने मोदी को फ्रेंडज़ोन किया, कहा-आई लव यू बट ओनली एज ए फ्रेंड
VON NEWS: अमेरिका के “राष्ट्रपति” डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. दो दिन के दौरे पर. 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है. भारत आने से पहले ट्रंप ने ट्रेड डील की संभावना को लेकर इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा-
“पीएम मोदी” मुझे बहुत पसंद हैं. उन्होंने मुझे बताया कि हवाई अड्डे और कार्यक्रम स्थल के बीच करीब 70 लाख लोग होंगे. दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. यह बहुत शानदार होने वाला है.
ट्रंप ने आगे कहा-
हम भारत के साथ एक व्यापार सौदा कर सकते हैं, लेकिन मैं इस डील को बाद के लिए बचाकर रख रहा हूं. शायद चुनाव से पहले डील संभव हो. लेकिन हम भारत के साथ एक बड़ी ट्रेड डील करने जा रहे हैं.
अमेरिकी “राष्ट्रपति” ट्रंप अपने भारत दौरे पर नई दिल्ली और अहमदाबाद के साथ ही ताजमहल भी जा सकते हैं. ताजमहल जाने को लेकर अभी चीजें साफ नहीं हैं, लेकिन संभावना है कि वो ताजमहल देखने भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़े
पैन, आधार, वोटर कार्ड जैसे 15 काग़ज़ भी इस महिला को भारत का नागरिक नहीं बना पाए