Triton ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से मिलाया हाथ, ईवी बैटरी बनाने की दिशा में मिलकर काम करेंगी दोनों कंपनियां

नई दिल्ली,VON NEWS: अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Triton ने बैटरी बनाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) BEL (Bharat Electronics Limited) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों के बीच हुए समझौते ज्ञापन के अनुसार, BEL भारत में ट्राइटन का विशिष्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर होगा, जबकि ट्राइटन ईवी बैटरी बनाने और इन उत्पादों के लिए आवश्यक जानकारी और तकनीकी दस्तावेज उपलब्ध कराने का काम करेगा।

भारत में एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ईएसएस) की आवश्यकताओं के लिए, बीईएल मुख्य कांट्रेक्टर की भूमिका अदा करके आवश्यक सामग्री की पूर्ति करेगा और ट्राइटन मेक इन इंडिया को मद्देनज़र रखते हुए इसमें प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में सपोर्ट देगा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बारे में जानकारी देते हुए ट्राइटन ईवी के प्रबंध निदेशक हिमांशु पटेल ने कहा, ‘हम भारतीय बाजार की प्रतिक्रिया देखकर उत्साहित हैं। बीईएल के साथ हाथ मिलाना निश्चित रूप से क्लीन एनर्जी से चलने वाली ईवी और ईएसएस बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।

कंपनी ने हाल ही में अपने ट्राइटन एन 4 सेडान मॉडल को लॉन्च किया है। खबरों के अनुसार यह कार इस साल भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। ट्रिटॉन भारत में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं को स्थापित करने के लिए 650 मिलियन डॉलर का निवेश करना चाहता है। वर्तमान में कंपनी की एक एक रिसर्च और डेवलेपमेंट यूनिट पुणें में स्थापित है और कंपनी भारत के अन्य राज्यों अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और रिसर्च सेंटर खोलने को लेकर चर्चा कर रही है।

बता दें कुछ वक्त पहले Triton व्हीकल ने कहा था कि वह भारत में 35 लाख रुपये की कीमत के साथ N4 सेडान कार को पेश करेगी।अमेरिका में निर्मित में इस इलेक्ट्रिक सेडान के चार अलग-अलग वेरिएंट और हाई परफॉर्मेंस वाले लिमिटेड एडिशन ब्रिकी के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल चेरी हिल न्यू जर्सी आधारित ट्राइटन सोलर की एक नई सहायक कंपनी है, जो सोलर पैनल और बैटरी इंजीनियरिंग में अग्रणी स्थान रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button