लता मंगेशकर को उनके गीत गाकर संयुक्त नागरिक मंच ने श्रद्धांजलि दी ।
देहरादून: फिल्म जगत की सुरसम्रागी लता मंगेशकर के निधन पर मनोरंजन कर विभाग में उपायुक्त रहे केकेशुक्ला ने गुजरा हुआ जमाना आता नहीं दोबारा.. ,पूर्व अधिकारी सीपी सिंह ने आएगा आने वाला, सहायक आयुक्त सुंदर सिंह ने मेरे प्यार की उमर हो इतनी सनम..सुशील त्यागी ने रुक जा रात ठहर जा चंदा.. प्रभात सिनेमा के दीपक नागलियां ने तू जहां जहां चलेगा मेरा साया.. सर्वधर्म सद्भावना समिति कि गुलिस्ता खानम ने नाम गुम जाएगा.. उपभोक्ता समिति के केजी बहल तथा पेरेंट्स एसोसिएशन के आरिफ खान ने ए मेरे वतन के लोगों.. मधु त्यागी ने आपकी नजरों ने समझा.. संगीतांजली के जीपी गुप्ता ने ओ मेरे सनम एक जिस्म मगर एक जान है हम.. संयुक्तनागरिकसंगठन के जीएस जस्सल ने कुछ दिल ने कहा कुछ भी नहीं.. लता के गाए इन गीतों को गुनगुना कर शब्दों में भी वर्चुअल माध्यम से भावांजलि अर्पित करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लता जी जैसी स्वर सामग्री के निधन से देश को अपूर्ण क्षति हुई है अपूर्ण क्षति हुई है।