सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट, चांदी की कीमतों में भारी उछाल; जानें
नई दिल्ली,VON NEWS: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के दाम में 1,324 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे दिल्ली में सोने का मूल्य 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का मूल्य (Gold Price) 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक केंद्रीय बजट में सोने एवं चांदी पर आयात शुल्क में कमी के ऐलान के बाद सोने के भाव में ये उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली।
राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत (Silver Price in National Capital)
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के विपरीत चांदी की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमत 3,461 रुपये की भारी बढ़त के साथ 72,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 69,009 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।