सोने ,चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट; जानें क्या हैं रेट!
नई दिल्ली,VON NEWS: घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में काफी अधिक गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 252 रुपये की गिरावट के साथ 49,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का दाम 49,758 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
दूसरी ओर, चांदी की कीमत में भी काफी अधिक गिरावट देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत 933 रुपये टूटकर 66,493 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 67,426 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।