संभल में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर से मौत!
VON NEWS: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर चंदौसी के धनारी कस्बे में रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। कई अन्य घायल हैं। क्षतिग्रस्त बस से घायलों को निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।