दर्दनाक हादसा, पिता और दो बच्चों की ट्रक की टक्कर से मौत,पढ़िए पूरी खबर
बिजनौर,VON NEWS: चक्कर रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता, बेटे और बेटी की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गामड़ी निवासी तेजपाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बाइक से कहीं जा रहा थे। शुक्रवार दोपहर चक्कर रोड पर नगीना चौराहे के पास एक बेकाबू ट्रक ने बाइक रौंद दिया। हादसे में तेजपाल की सात साल की बेटी कंचन और तीन साल के बेटे कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। वही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया है।