ताजमहल पर अब धूप और बारिश में परेशान नहीं होंगे सैलानी, पढ़िए पूरी खबर
आगरा,VON NEWS: ताजमहल पर आने वाले सैलानियों की सुविधा को फेसिलिटेशन सेंटर में सुविधाएं जुटाई जा रही है। पूर्वी व पश्चिमी गेट पर स्थित फेसिलिटेशन सेंटर में शेड को बढ़ाया जा रहा है। इससे ताजमहल देखने आने वाले सैलानियों को धूप और बारिश में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
ताजमहल देखने आने वाले सैलानियों को पूर्वी गेट पर रेवती के बाड़े और पश्चिमी गेट पर सहेली बुर्ज (सती उन्निसा के मकबरे) के सामने बने फेसिलिटेशन सेंटर में टिकट स्कैनिंग और सुरक्षा जांच के बाद स्मारकों में प्रवेश दिया जाता है। ताज पश्चिमी गेट पर पूर्व में सहेली बुर्ज में संचालित टिकट विंडो को अब फतेहपुरी मस्जिद के सामने नई टिकट विंडो में शिफ्ट किया जा चुका है। तूफान व बारिश में फेसिलिटेशन सेंटर में लगीं फाल्स सीलिंग खराब हो गई थीं।
इसके बाद पूर्वी गेट स्थित फेसिलिटेशन सेंटर में 21.89 लाख और पश्चिमी गेट पर 18.39 लाख रुपये की लागत से फाल्स सीलिंग को सही किया जा रहा है। पश्चिमी गेट पर काम पूरा हो चुका है। यहां सती उन्निसा के मकबरे के बाहर पूरे क्षेत्र में शेड का विस्तार किया गया है। पूर्वी गेट पर रेवती के बाड़े में अभी काम किया जा रहा है। यहां गेट के बाहर दीवार के बराबर में भी शेड बनाया जा रहा है। यहां लाइन लगने पर पर्यटकों को सड़क पर खड़ा होना पड़ता है। यहां से गुजरने वाले वाहनों से हादसे का भय हमेशा बना रहता है। शेड बनने के बाद पर्यटकों को सड़क पर नहीं खड़ा होना पड़ेगा। शेड बनने पर पर्यटक धूप आैर बारिश में परेशान नहीं होंगे।