रुद्रपुर व नैनीताल के होटल में पहुंचे ताइवान व इटली के पर्यटक

रुद्रपुर, VON NEWS:  : कोरोना प्रभावित देश ताइवान के छह नागरिकों के ओमेक्स स्थित एक होटल में ठहरने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उन्होंने हंगामा काटते हुए मामले की सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताइवान नागरिकों की जांच की। वहीं नैनीताल में इटली के तीन पर्यटकों के होटल में ठहरने की खबन सनसनी की तरह फैली। जिला व पुलिस प्रशासन की टीम पता चलते ही बीडी अस्पताल से वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल, डॉ अभिनव गंगोला के नेतृत्व में होटल पहुंची ।

रु्द्रपुर के रोजवुड होटल में पहुंचे ताइवान के पर्यटक

इन दिनों देश भर में कोरोना वायरस को लेकर सतकर्ता बरती जा रही है। गुरुवार शहर के पॉश काॅलोनी ओमेक्स स्थित होटल रोजवुड में एक कंपनी ने कमरे बुक कराए थे। जिसमें रहने के लिए रात 10 बजे कोरोना प्रभावित देश ताइवान के छह नागरिक पहुंचे। इसकी भनक जब काॅलोनी के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। लोगों ने होटल में उनके रुकने का विरोध करते हुए कहा कि हजारों लोग काॅलोनी में रहते हैं। यदि ताइवान के किसी भी नागरिक से कोरोना वायरस फैल तो स्थिति बिगड़ जाएगी।

नैनीताल में रुके इटली के पर्यटकों की हुई जांच

उत्तराखंड के पर्यटन स्थल नैनीताल आये इटली के तीन पर्यटकों के होटल में ठहरने की भनक लगते ही हड़कंप मच गया। जिला व पुलिस प्रशासन को अभिसूचना इकाई के माध्यम से पता चला तो तत्काल बीडी  अस्पताल से वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एमएस दुग्ताल , डॉ अभिनव गंगोला के नेतृत्व में टीम होटल भेजी गई। मेडिकल  जांच में उनके स्वस्थ होने व किसी तरह की बीमारी का  संक्रमण नहीं होने पर टीम ने राहत की सांस ली। डॉ दुग्ताल ने बताया कि इटली की एक महिला व एक पुरुष पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे। वह 12 फरवरी को भारत आये। मुम्बई एअरपोर्ट में भी उनकी कोरोना को लेकर जांच हुई थी। तीनों पर्यटक हाईकोर्ट गेट के समीप के होटल में ठहरे थे।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में बनने वाली चौरड़ा झील का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button