आज 23 जनवरी 2021 को पौष माह,शुक्लपक्ष जाने
VON NEWS: आज 23 जनवरी 2021 को पौष माह,शुक्लपक्ष, शनिवार, दशमी तिथि रात 08:56 तक फिर एकादशी तिथि शुरू होगी। सूर्योदय प्रातः 07:13
सूर्यास्त साय 05:53,चन्द्रोदय 01:21
चन्द्रास्त अगले दिन 03:16 तक आज कृतिका नक्षत्र, गर करन अर्थात हाथी के स्वभाव की तरह आज दिन रात का स्वभाव रहेगा। चन्द्रमा वर्षभ राशि में संचार करेगा, राहुकाल 09:53 से 11:13, शुभ अभिजित मुहूर्त 12:12 से 12:54 बजे तक होगा। आज सवार्थ सिद्धि योग व अमृत सिद्धि योग है। साथ ही आज दशमी तिथि है,आज मासिक कार्तिकगाई है जिसका मनुष्य योनि में बहुत महत्व है। हिंदू धर्म मैं इस त्योहार को कार्तिकगाई दीपक के नाम से भी जाना जाता है। पंचांग के अनुसार यह त्यौहार कृतिका नक्षत्र के प्रबल होने पर पड़ता है खास तौर पर इस पर्व को तमिल हिंदुओं के द्वारा बनाया जाता है।
शास्त्रो केअनुसार कार्तिकगाई दीपम का यह पर्व भगवान शिव को समर्पित है। जिन्हें इस सृष्टि के संहारक कहा जाता है। धार्मिकग्रंथों में वर्णित कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु और रचयिता ब्रह्मा जी को अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए स्वयं को प्रकाश की अनंत ज्योति में बदल दिया था। यही कारण है कि इस दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है।
आगे दक्षिण की बात करें तो वहां मासिक कार्थिकाई के दिन तिरुवन्नामलाई की पहाड़ी पर बहुत बड़ी संख्या में शिवभक्त उपासना कर भगवान शंकर से अपने सुखी जीवन की कामना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा व्रत करने से हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है।यह त्यैहार भगवान शंकर को समर्पित है। इसलिए न केवल तमिल के बल्कि दुनिया भर के शिव भक्त भी इस दिन व्रत आदि कर भगवान शिव को प्रसन्न कर आशीर्वाद पा सकते है।