आज और सस्ता हुआ सोना
नई दिल्ली, VON NEWS: गुरुवार को एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखी गई वहीं सुरक्षित निवेश के तौर निवेशकों के चहेते सोने के दाम भी घटे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में सोने का भाव 128 रुपये घटकर 44,490 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को सोना 44,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई। चांदी की कीमतें 302 रुपये घटकर 46,868 रुपये प्रति किलो रही। बुधवार को चांदी 47,170 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 128 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जो रात भर में वैश्विक बाजार की सोने की कीमतों के अनुरूप रही। गुरुवार को सोने की कीमतों में सीमित गिरावट आई जबकि रुपये में तेजी से अवमूल्यन हुआ।’
यह भी पढ़े
Gold prices today fall for 3rd day in a row, silver rates slump