भारत पहुंचे तीन और राफेल विमान, बिना रुके तय किया 7000 किमी का सफर पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच फ्रांस से तीन राफेल युद्धक विमान देर रात भारत पहुंचे। तीनों राफेल विमान बिना रुके सात हजार किलोमीटर से भी लंबी उड़ान के बाद सीधे भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे पर लैंड हुए। इन विमानों के आने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ गई है।

तीनों राफेल विमानों में हवा में ही ईंधन भरने की प्रक्रिया को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मल्टी रोल टैंकर ट्रांसपोर्ट (एमआरटीटी) ने अंजाम दिया। दूतावास ने ट्वीट किया कि इन विमानों के पायलटों की उड़ान सरल और सुरक्षित रहेगी। वायुसेना ने बताया कि नए राफेल विमानों के यहां आने से अब इन विमानों की संख्या बढ़ कर 11 हो गयी है।

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर कहा, ‘तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारतीय वायुसेना के अड्डे पर उतरे । इन विमानों ने सात हजार किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी । इससे पहले फ्रांस के इस्त्रेस वायुसेना अड्डे से इन विमानों ने उड़ान भरी थी । भारतीय वायुसेना यूएई वायुसेना की ओर से दी गयी टैंकर मदद की सराहना करती है।’

बता दें कि राफेल विमानों को फ्रांस की कंपनी डुसाल्ट एविएशन ने बनाया है। पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी। लगभग चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। तीन राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप पिछले साल तीन नवंबर को भारत पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button