होली पर सरैया घाट पर गंगा में नहा रहे तीन दोस्त डूबे
कानपुर,VON NEWS: होली के त्योहार पर तीन घरों में उस समय कोहराम मच गया, जब शिवराजपुर के सरैया घाट पर नहाते समय गंगा में तीन दोस्तों की डूबने की सूचना मिली। मंगलवार की दोपहर हुई घटना के बाद पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर दो दिन तक गंगा में तलाश कराई लेकिन दूसरे दिन भी उनका कुछ पता नहीं चला है। घाट पर घर वाले डेरा डाले हैं और गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं।
कल्याणपुर के केशवपुरम आवास विकास के रहने वाले 27 वर्षीय दिव्यमनि तिवारी पुत्र दीपशंकर तिवारी दोस्त केशवपुरम निवासी 26 वर्षीय सचिन वर्मा पुत्र रामशंकर और रतनपुर पनकी निवासी 26 वर्षीय रिंकू पुत्र रमेश के साथ होली खेलने निकले थे। मंगलवार की दोपहर तीनों दोस्त शिवराजपुर के सरैया घाट पर पहुंचे। यहां पर तीनों एक साथ नहाने के लिए गंगा नदी में उतर गए। कुछ देर किनारे पर रहते हुए एक दूसरे पर पानी उछालते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस बीच तीनों दोस्त गंगा नदी में आगे की ओर बढ़ गए। गहराई में जाने से एक दोस्त डूबने लगा तो उसे बचाने के प्रयास में अन्य दो दोस्त भी डूबने लगे।
जब तक लोग शोर मचाते तीनों दोस्त गंगा की लहरों में समा गए। लोगों की सूचना पर पहुंची शिवराजपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों की गंगा में तलाश कराई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। किनारे पर तीनों के कपड़ों में मिले मोबाइल व अन्य कागजात से उनकी पहचान के बाद पुलिस ने घर वालों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और कुछ देर बाद सभी सरैया घाट पर पहुंच गए।
गोताखोर नदी में तीनों की तलाश करते रहे और किनारे पर खड़े घर वाले उनके बच जाने की आस लगाए रहे। देर रात गोताखोर सुबह ढूढने की बात कहकर चले गए। बुधवार की सुबह पुलिस ने चौबेपुर और बिठूर समेत गंगा के किनारे लगने वाले घाटों पर भी गोताखोर लगाकर तीनों की तलाश कराई लेकिन सफलता नहीं मिली। शिवराजपुर एसओ महेश यादव ने बताया की गंगा में डूबे तीनों दोस्तों की तलाश कराई जा रही है, अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़े