तीन दिन बाद मौसम ने दी राहत देहरादून और मसूरी में
देहरादून,VON NEWS: मौसम ने तीन दिन बाद दून और मसूरी में कुछ राहत दी है। बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थमने के बाद अब यहां चटख धूप खिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दून में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिलेगी।
आंशिक बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर तक आसमान साफ हो गया और चटख धूप खिल गई। शाम तक मौसम खुशगवार रहा। वहीं मसूरी में धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय निवासी और पर्यटकों ने धूप का आनंद लिया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 16 और 17 मार्च को मौसम साफ रहेगा। जबकि, 18 मार्च से मौसम फिर करवट ले सकता है। जिससे दून में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
मौसम खुलने के साथ ही लोक निर्माण विभाग की टीम बंद सड़कों को खोलने में जुट गई है। हालांकि गंगोत्री के पास हाईवे अब भी कई स्थानों पर अवरुद्ध है। वहीं बदरीनाथ हाईवे भी जोशीमठ से आगे बाधित है। खराब मौसम के कारण चार धाम यात्रा की तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर सप्ताह भर से बर्फ हटाने का कार्य बंद है। सभी श्रमिक गौरीकुंड लौट आए हैं। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में भी यही हाल है। उधर, पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी में सुबह हल्का हिमपात हुआ। इस बीच शनिवार रात की बारिश से टनकपुर-तवाघाट हाईवे मलबा आने से मार्ग बंद रहा।
बारिश से राजाजी नेशनल पार्क में सफारी का ट्रैक क्षतिग्रस्त
हरिद्वार: बारिश के चलते नदियों में आए ऊफान से राजाजी टाइगर रिजर्व में सफारी का ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। राजाजी टाइगर रिजर्व के वन्य जीव प्रतिपालक ललिता प्रसाद टम्टा ने बताया कि ट्रैक जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में पहले ट्रैक की मरम्मत की जाएगी, इसके बाद ही पार्क में सैलानियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : जनरल ओबीसी कर्मचारियों को दिया समर्थन