स्कूटी का विज्ञापन दिखाकर ठग लिए युवती से हजारों रूपये, पढ़े पूरा मामला
बरेली,VON NEWS: प्रेमनगर के स्वरूपनगर चाहबाई की रहने वाली महिला बबिता सक्सेना से ठगी का मामला सामने आया है। युवती के मुताबिक, उसने ऑनलाइन सेकंड हैंड स्कूटी का विज्ञापन देखा, उस नंबर पर फोन किया। फोन उठाने वाले युवक ने खुद काे आर्मी का जवान बताते हुए नाम प्रवीन कुमार बताया। लखनऊ में तैनाती की बात कही। ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर युवती से कई बार में आरोपित ने 16 हजार रुपये भी ले लिए और स्कूटी भी नहीं भेजी। ठगी का शिकार होने पर युवती ने प्रेमनगर थाने में मामले की शिकायत की है।
बरेली : प्रेमनगर के स्थित प्लॉट पर कब्जे के लिए नर्सरी संचालक पर उनके भाई व भतीजे ने हमला कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आलमगीरी गंज निवासी जयशंकर अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2016 में उनके व भाई के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका था। लेकिन भाई उनकी जमीन कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि 29 जनवरी को भाई मोहन, भतीजा अंकित, गौरी शंकर व तीन अज्ञात ने उनकी नर्सरी पहुंचकर उन पर हमला कर दिया था। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।