जिनके पास है करोड़ों की संपत्ति, शानदार बंगला और बैंक बैलेंस, फिर भी मांग रहे भीख, पढ़िये पूरी खबर

VON NEWS: जब भी किसी सिग्नल, चौराहे या रोड पर आपकी कार रुकती है और दीनहीन दिखने वाला शख्स कार की विंडो के उस पार से बड़ी उम्मीद से झांकता नजर आता है, तो आप अक्सर रहम खाकर कुछ चिल्लर उसके कटोरे में डाल देते हैं। उस वक्त आपके मन में एक पल के लिए भी ये ख्याल नहीं आया होगा कि आपके सामने हाथ फैलाकर खड़ा यह भिखारी आपसे कई गुना ज्यादा अमीर भी हो सकता है।

हैरान मत होएइ इनकी जीवनशैली से शायद ही आप इनकी आय का अंदाजा लगा पाएं। देश में ऐसे कई भिखारी हैं, जिनकी आपकी आय से कई गुना ज्यादा है। आएइ बताते हैं देश के पांच सबसे अमीर भिखारियों के बारे में जिनके पास करोड़ों की संपत्ति, बंग्ला, कैश और लग्जरी गाड़ियां हैं, लेकिन इसके बावजूद वे सड़कों पर भीख मांगते नजर आते हैं। आप भी जानिए भारत के खास और पांच करोड़पति भिखारियों के बारे में…

आज हम आपको देश के उन पांच सबसे अमीर भिखारियों के बारे में बताएंगे, जिनके पास बंग्ला, गाड़ी, अच्छा-खासा बैंक बैलेंस है। उनके बच्चे बड़े-बड़े कॉन्वेन्ट स्कूलों में पढ़ते हैं, उनके पास अपना खुद का बड़ा बिजनेस भी है, दुकानें हैं, इसके बावजूद वे सड़कों पर भीख मांगते नजर आते हैं।

75 हजार प्रतिमाह कमाने वाले भरत जैन

देश में सबसे अमीर भिखारियों की सूची में जो सबसे पहला नाम है, वो भरत जैन का है। भरत जैन ज्यादातर मुंबई के परेल क्षेत्र में भीख मांगते हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके पास अपार्टमेंट में दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 70 लाख रुपये प्रति फ्लैट है। एक करोड़ 40 लाख से अधिक के तो उनके पास फ्लैट ही है। वह प्रति माह लगभग 75,000 रुपये भीख मांगकर कमाते हैं, जो भारत में औसतन एक नौकरीपेशा की कमाई से कई गुना ज्यादा है।

अमीर भिखारिन, जो 16 साल की उम्र से मांग रही है भीख

रिपोर्ट में सबसे अमीर भिखारियों की सूची में दूसरा नाम कोलकाता की लक्ष्मी का है। लक्ष्मी ने 1964 से कोलकाता में सिर्फ 16 साल की उम्र से भीख मांगना शुरू कर दिया और 50 से अधिक वर्षों के अपने जीवन में इन्होंने भीख मांग-मांग कर लाखों रुपये जुटा लिए हैं। भीख मांगकर जमा की गई धनराशि बैंकों में जमा हैं। लक्ष्मी आज भी एक हजार रुपये हर दिन भीख मांगकर कमाती है। अगर महीने के हिसाब से देखा जाए, तो वे हर महीने कम से कम 30 हजार रुपये कमाती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button