कान साफ करने वालों ने यात्री से की लूटपाट, जानिए पूरा मामला
हल्द्वानी,VON NEWS: दिल्ली से आये एक युवक से कान साफ करने वाले चार युवकों ने मारपीट कर पर्स और मोबाइल लूट लिया। युवक ने रोडवेज स्टेशन प्रबंधन के साथ ही कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली पुलिस युवक को साथ लेकर कान साफ करने वालों की धरपकड़ कर रही है।
मूलरूप से अल्मोड़ा का रहने वाला 35 वर्षीय कुंदन बिष्ट दिल्ली में एक निजी कंपनी में चालक है। कुंदन ने बताया कि वह यूपी परिवहन निगम की बस से बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हल्द्वानी पहुचा। रोडवेज स्टेशन में बस से उतरते ही कान साफ करने वाले चार युवकों ने कुंदन को घेर लिया। वो युवक कुंदन पर जबरन कान साफ कराने का दबाब बनाने लगे। कुंदन के मुताबिक कई बार मना करने पर चारों युवकों ने उसे घेरकर मारपीट शुरू कर दी। उसका पर्स और मोबाइल भी छीन लिया गया। पर्स में छह हजार रुपये और कागजात थे। इसके बाद सभी बदमाश केमू स्टेशन की ओर फरार हो गए।
घायल कुंदन ने कोटवाली आकर पुलिस कर्मियों को आप बीती बताई। इसके बाद पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुँची और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की। पुलिस ने रोडवेज स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगालने शुरू कर दिए हैं। एक टीम कुंदन को लेकर रोडवेज के आसपास घूम रही है। कान साफ करने वालो को पकड़कर बदमाशो का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि एक यात्री ने रोडवेज स्टेशन में मारपीट की शिकायत की है। हालांकि लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने मारपीट करने वाले कान साफ करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।