मूसेवाला से पहले भी इस गायक पर चल चुकी गोली । चार साल से पंजाबी गायक निशाने पर रहे ।

पंजाब : मूसेवाला से पहले इस गायक पर भी चल चुकी गोली, चार साल से गैंगस्टरों के निशाने पर पंजाबी कलाकार!
चंडीगढ़। 1990 के दशक में जैसे बॉलीवुड अपनी ऊंचाई को छूने लगा था तो उसमें अंडरवर्ल्ड की एंट्री हो गई थी। ठीक उसी स्टाइल में करीब चार साल पहले पॉलीवुड में गैंगस्टरों ने एंट्री की। इनके निशाने पर कई नामी गायक और कलाकार आ गए। सबसे पहले इन्होंने गायक व कलाकार परमीश वर्मा को अपना निशाना बनाया। हालांकि किसी तरह वह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इसके बाद गायकों को धमकियां मिलती रहीं। हालांकि पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने का दावा करती रही।
घायल अवस्था में 14 किलोमीटर गाड़ी चला बचाई जान!
गायक परमीश वर्मा पर 13-14 अप्रैल 2018 में उस समय हमला हुआ था। जब वह चंडीगढ़ से शो करने के बाद सेक्टर-91 स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर-76 में गैंगस्टरों ने फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को कॉल कर दी थी। साथ ही घायल अवस्था में करीब चौदह किलोमीटर तक कार दौड़ाते रहे थे। इतने में पुलिस उनकी मदद के लिए पहुंच गई थी। साथ ही उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि बाद में गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। उस समय चर्चा थी कि वह 20-20 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे। हालांकि बाद में पता चला था कि गायक ने फिरौती दे भी दी थी।
गिप्पी ग्रेवाल को मिली थी जान से मारने की धमकी!

जून 2018 में जब गिप्पी ग्रेवाल कैरी ऑन जट्टा की प्रमोशन में व्यस्त थे। इस दौरान उन्हें भी जान से मारने धमकी मिली थी। व्हाटसएप कॉल पर उन्हें धमकी की कॉल आई थी। इसके बाद उनकी शिकायत पर थाना फेज-आठ में इस संबंधी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा पर केस दर्ज हुआ था।
मनकीरत औलख को धमकी मिलने पर मिली थी सुरक्षा!
कुछ माह पहले पंजाबी गायक मनकीरत औलख को फेसबुक पर जान से मारने धमकी मिली थी। इसके बाद आरोपियों ने अपनी पोस्ट को वहां से हटा लिया था। हालांकि गायक ने इसके लिए सीधे ही मोहाली पुलिस से संपर्क किया था। इसके बाद मोहाली पुलिस ने तुरंत उन्हें दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाए थे। साथ ही कहा था कि सारी स्थिति पर पुलिस की टीम नजर रख रही है।
अकाली नेता की हत्या में सिद्धू के मैनेजर पर लगे थे गंभीर आरोप!
अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ मिड्डूखेड़ा की अगस्त 2021 में हुई मौत के मामले में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर रहे शगुनप्रीत सिंह उर्फ शगना की भूमिका सामने आई थी। पता चला था कि विक्की के कातिलों को शरण देने से लेकर अन्य सारी भूमिका उसने निभाई थी। इसके बाद उसे मटौर थाने की पुलिस ने केस में नामजद कर लिया था। साथ ही उस संबंधी लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया था।
गैंगस्टर लगा रहे हैं पॉलीवुड में पैसा!
गैंगस्टर पॉलीवुड में पैसा लगा रहे हैं। वे पर्दे के पीछे रहकर अपने यू-ट्यूब चैनल से लेकर कई गतिविधियां चला रहे हैं। इतना ही नहीं कई कलाकारों के गाने पिस्तौल के बल पर उन चैनलों पर रिलीज किए जाते हैं। इसका खुलासा कुछ समय पहले हुआ था जब मोहाली पुलिस ने कुछ गैंगस्टर पकड़े थे। उनसे पूछताछ में सामने आया था कि उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल बनाए हुए हैं जहां से उन्हें पैसे तक आते हैं। इसके बाद मोहाली पुलिस ने उक्त चैनलों को बंद करवाने की कार्रवाई की थी। साथ ही इन लोगों के खातों से लाखों रुपये सीज करवाए थे।
संदीप नंगल अंबियां की भी हो चुकी हत्या!

कबड्डी के स्टार संदीप नंगल अंबियां की हत्या के चंद दिनों बाद ही विश्व के पंजाबी गायकी के सितारे सिद्धू मूसेवाला की गैंगस्टरों ने हत्या कर दी। पंजाब में कबड्डी और पॉलीवुड में गैंगस्टरों का खतरा बढ़ गया है। पंजाब के गायक हों या स्टार, कबड्डी खिलाड़ी हो या युवा नेता- सब खौफ के साये में जिंदगी बसर कर रहे हैं। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां गैंगस्टरों के आगे लाचार और बेबस हो चुकी हैं।
बलकार सिद्धू से रंगदारी और गायक जुझार को जान से मारने की थी दी धमकी!
पंजाबी गायक बलकार सिद्धू से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले में खरड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था मगर अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। पंजाबी गायक रॉय जुझार को भी अश्लील पंजाबी गीतों को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। इस मामले में भी पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। मोहाली के डेराबस्सी में पंजाबी गायक नवजोत का कत्ल कर दिया गया था। इस मामले की गुत्थी भी अभी नहीं सुलझी है। हालांकि, पुलिस का मानना है कि कत्ल सोची-समझी साजिश के चलते किया गया है। मामले में भी पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button