हरियाणा की इस लड़की ने राम मंदिर को दान दिए पापा से मिले एक लाख रुपए ,पढ़िए पूरी खबर
VON NEWS: भौतिकवाद की चकाचौंध के बीच अभी बहुत कुछ ऐसा है जो सनातन संस्कृति के चिरस्थायी होने की उम्मीद जगाता है। यहां के गांव माजरा गुरदास निवासी उदयभान राव व डॉ. इंदु राव की बेटी पूर्णिमा राव ने भी ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो राम भक्तों के लिए प्रेरक है। उदयभान ने तीन माह पूर्व गुरुग्राम के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही अपनी बेटी पूर्णिमा को जन्मदिवस पर मोबाइल फोन के लिए 1 लाख रुपये की राशि दी थी। बेटी ने तभी मन बना लिया था कि यह राशि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को समर्पित करेगी।
रविवार को अपने मन में ठानी बात को पूर्णिमा ने पूर्ण कर दिया और पापा से मिले एक लाख रुपयों का चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को भेंट कर दिया। पूर्णिमा ने अपने गुरुग्राम आवास पर विश्व हिंदू परिषद के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष अजीत सिंह को चेक सौंपा। पूर्णिमा इस समय विज्ञान संकाय से 12वीं की पढ़ाई कर रही है।
यहां यह बता दें कि पूर्णिमा ने दो वर्ष पूर्व गोवा एट ए ग्लांस नामक लघु पुस्तिका भी लिखी थी। गोवा की तत्कालीन राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने 9 अप्रैल 2018 को इसका विमाेचन किया था। इस पुस्तिका में पूर्णिमा ने गोवा में जीवंत सांस्कृतिक महत्व के प्रतीकों पर ही पाठकों का ध्यान केंद्रित किया था। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े पूर्णिमा के पूरे परिवार की भगवान श्रीराम में गहरी आस्था है।