ये है वित्त नियंत्रक और अपर सचिव के नाम जिनकी अकूत संपति की हो रही देश प्रदेशों में चर्चा पर शासन प्रशासन क्यों है मौन? कहाँ गई एजेंसिया ?

ये  है वित्त नियंत्रक और अपर सचिव के नाम जिनकी अकूत संपति  की हो रही  देश प्रदेशों में चर्चा पर शासन प्रशासन क्यों है मौन? कहाँ गई एजेंसिया ?

देहरादून: आजकल सोशल मीडिया में उत्तराखंड सरकार के वित्त नियंत्रक की कई सौ करोड़ की अकूत संपति की ख़बर वायरल हो रही है पर सवाल यह है की कोई उस अधिकारी का नाम नहीं प्रकाशित कर रहा तो लीजिए हम आपको बताते है कि उस वित्त नियंत्रक का नाम क्या है और सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इस वित्त नियंत्रक की बेहिसाब शिकायते होने और रेप जैसी धाराओ में जेल जाने , 3 महिलाओं से शादी रचाने के आरोप और उत्तराखंड हाई कोर्ट से जमानत और हल्द्वानी न्यायालयो में ट्रायल के प्रचलित होने पर कल तक इनके प्रमोशन की फाइल अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के कार्यालय पहुँच चुकी थी और उम्मीद की जा रही है कि एक दो दिन में अपनी सेटिंग के चलते ये अधिकारी प्रमोशन भी पा जाएँगे । यह  बड़ी नाइंसाफी रही है उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के साथ जिनको इस प्रकार के अधिकारी यहाँ मिलते रहे है जो यहाँ आते है और अपना काम करके चले भी जाते है ।

आइए आपको दिखाते है वित्त नियंत्रक विवेक स्वरूप श्रीवास्तव की अकूत संपत्ति की रजिस्ट्रियों की कापी जिसे देख आप अचंभित हो जाएँगे क्यूंकि इनके गुरु है अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान जिनके विरुद्ध भी सीबीआई ने 100 करोड़ से अधिक संपत्ति का नोटिस और जाँच जारी किया हुआ है जिसको भी शासन में दबाया गया है और नियम के विपरीत बिना समिति बनाए पत्रावली में उस सीबीआई के पत्र को निक्षेपित किया गया है यानी शासन  स्तर से कोई जाँच ही नहीं की गई ।

यही नहीं विवेक स्वरूप ,अरुणेंद्र सिंह चौहान पर माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर बनाई गई जांच समिति के तहत ग़लत जांच रिपोर्ट देने का मामला डीजीपी उत्तराखंड के यहाँ लंबित है जिसमे CAG की कमिटी द्वारा इनकी जाँच को ग़लत साबित किया गया है और शासन ने लोक सेवक के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किये जाने की सहमति दे दी है और जल्दी ही इनके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज हो सकता है ।

अरुणेंद्र सिंह चौहान का नाम इमानदारी  से काम कर रही धामी सरकार को अपदस्त करने में भी बीच- बीच में उठता रहा है  और इनके विभाग आयुष्मान योजना में घोटाले और ITDA में मुख्यमन्त्री पोर्टल का नाम ख़राब करने के चलते छीन लिए गए थे ।

देखिए विवेक स्वरूप श्रीवास्तव और अरुणेद्र सिंह चौहान से जुड़े दस्तावेज :-

जेल से बलात्कार और  सरकारी  सेवक के 3 बच्चो तक की कहानी:-

Uttarakhand official arrested on charges of sexual exploitation

https://english.newsnationtv.com/cities/dehradun/uttarakhand-official-arrested-on-charges-of-sexual-exploitation-42711.html

यह भी पढ़े :-

https://voiceofnationnews.com/cs-will-suspend-these-officers/

यह भी पढ़े:-

https://devbhoomimedia.com/in-the-case-of-acquiring-more-property-than-the-income-the-additional-secretary-of-finance/

यह भी पढ़े:-

https://hindi.news18.com/news/uttarakhand/dehradun-president-and-cbi-wrote-a-letter-to-chief-secratory-uttarakhand-for-action-against-against-senior-bureaucrat-on-disproportionate-assets-case-nsng-nodsb-2291770.html

यह भी पढ़े :-

https://www.navodayatimes.in/news/khabre/additional-secretary-arunendra-singh-chauhan-under-the-scope-of-investigation/120511/

सी बी आई और एस पी क्राइम की रिपोर्ट भी शासन में अरुणेन्द्र सिंह  चौहान की आई हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button