100 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं Reliance Jio के ये प्लान, जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: कोरोना काल में घर बैठ कर लोगों ने मोबाइल इंटरनेट का जमकर इस्तेमाल किया। ऐसे में टेलिकाॅम कंपनियों ने भी यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई किफायती प्लान बाजार में उतारें। आज में Reliance Jio के ऐसे ही किफायती प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से कम हैं। लेकिन इन प्लान्स में यूजर्स को डाटा और अनलिमिटेड काॅलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में डिटेल से….
Reliance Jio ने अपने यूजर्स कई किफायती 4जी डाटा वाउचर्स उपलब्ध कराए हैं। जिनकी कीमत 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये है। इन प्लान्स की कीमत बेशक कम हैं लेकिन इनमें यूजर्स को कई बेनिफ्टिस दिए जा रहे हैं।
रिलायंस जियो के 11 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 800एमबी डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा काॅलिंग के लिए 75 मिनट भी उपलब्ध हो रहे हैं। जिसका उपयोग यूजर्स जियो से अन्य नेटवर्क पर काॅलिंग के लिए कर सकते हैं।
21 रुपये वाले वाउचर में यूजर्स को अनलिमिटेड 2जीबी डाटा की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही जियो से अन्य नेटवर्क पर काॅल करने के लिए 200 मिनट भी दिए जाएंगे। जबकि यूजर्स जियो से जियो पर अनलिमिटेड काॅलिंग का लाभ उठा सकते हैं।
रिलायंस जियो यूजर्स 51 रुपये वाला किफायती प्लान भी खरीद सकते हैं। इस प्लान में 6जीबी अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जियो से दूसरे नेटवर्क पर काॅल करने के लिए यूजर्स को 500 मिनट्स भी मिलेंगे।