कमरे में बैठा युवक अचानक गोली लगने से हुआ घायल
पीलीभीत, VON NEWS: : पीलीभीत में अचानक गोली लगने से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के कारणों चल सका है ।
नगर के मुहल्ला लाइनपार साहूकारा निवासी अंकित कुमार मंगलवार को सुबह होली खेलने के लिए घर से निकल गया था। वह दोपहर में होली खेलने के बाद वापस लौटा और अपने कमरे में चला गया। इसके कुछ देर बाद ही अचानक गोली लगने से युवक घायल हो गया। गोली युवक के सीने में लगी है। उसे गंभीर अवस्था में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए।
सीएचसी पर चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक बताते हुए संयुक्त जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संयुक्त जिला अस्पताल लाने के बाद परिजन उसका इलाज बरेली में करा रहे है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस भी सीएचसी पर पहुंच गई। घायल युवक ने पड़ोसियों पर रंजिशन गोली मारने का आरोप लगाया है।
इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में ने बताया कि युवक के स्वयं को गोली मारने का तथ्य सामने आया है। हालांकि पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़े