युवक ने युवती को भेजा मैसेज- ‘एक खुद को और दो गोलियां तुझे मारूंगा’जानिए पूरा मामला

VON NEWS: अब अगर तू मुझसे दूर गई तो एक गोली खुद को मारूंगा और दो गोलियां तुझे मारकर खत्म कर दूंगा।’ यह कोई फिल्मी डॉयलाग नहीं, बल्कि हकीकत है। व्हाट्सएप पर युवती को भेजे गए इसी मैसेज की तरह ही युवक ने घटना को अंजाम दिया था। व्हाट्सएप पर युवक और युवती के बीच हुई बातचीत की छानबीन में पुलिस को दोनों के बेइंतहा प्यार के सुबूत भी मिले हैं।

करीब दो सप्ताह पहले झबरेड़ा थाना क्षेत्र में खेत से युवक और युवती के क्षतविक्षत शव मिलने के बाद पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच की। पुलिस की शक की सुई पहले युवती के परिजनों पर गई, लेकिन यहां कुछ नहीं मिला।

इसके बाद शक युवती के पति पर गया, लेकिन वहां भी पुलिस खाली हाथ रही। इन सबके बीच पुलिस ने युवक के मोबाइल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने युवक और युवती के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत को ध्यान से पढ़ा। पता चला कि युवक अक्सर दोनों को गोली मारने की बात कहता था।

एक मैसेज में युवक ने यह भी कहा कि ‘मैं अब तुमसे अलग होकर नहीं रह सकता। मैंने एक तमंचा, तीन कारतूस भी खरीद लिए हैं और एक गोली खुद को और तो दो गोलियां तुझे मारूंगा।’ व्हाट्सएप मैसेज से पता चला कि दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे। युवती की शादी के बाद से ही युवक परेशान रहने लगा। दोनों की व्हाट्सएप पर लंबी बात होती थी। दोनों एक-दूसरे से दूर रहकर दिल का दर्द मैसेज में जाहिर करते थे।

तीन माह पहले ही खरीद लिया था तमंचा

पुलिस ने व्हाट्सएप पर दोनों की बातचीत की जांच की तो पता चला कि युवक ने तीन माह पूर्व युवती को बताया था कि उसने एक तमंचा और तीन कारतूस खरीद लिए हैं। उसने युवती को तमंचे और कारतूस की फोटो भी भेजी थी, लेकिन युवती ने इस बात को हंसी में टाल दिया था। युवक अक्सर बातों में उससे तमंचे का जिक्र करता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button