युवक ने घर में घुसकर अधिवक्ता की पत्नी को मारी गोली, जानिए पूरा मामला
VON NEWS: हरियाणा के टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित अधिवक्ता चिमन लाल के घर एक अज्ञात व्यक्ति ने घुसकर उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रेलवे रोड पर स्थित अधिवक्ता चिमन लाल के घर उनकी पत्नी 60 वर्षीय कुसुम स्टोर में थी और नौकरानी घर मे काम कर रही थी तभी एक अज्ञात युवक घर में घुसा और आते ही कुसुम पर फायरिंग कर दी। गोली महिला के सिर पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस बारे में नौकरानी राजो देवी ने बताया कि वह घर में सफाई का काम कर रही थी, उसी समय सीढ़ियों से एक लड़का आया और उसने मालकिन पर गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।