स्वाला के पास मलबे ने तीन घंटे रोकी एनएच की रफ्तार,
चम्पावत,VON NEWS: “चम्पावत-टनकपुर” हाईवे पर स्वाला के पास बुधवार की सुबह नौ बजे करीब मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों में हजारों यात्री फंस गए। इनमें तीन बारातें भी शामिल थीं। 11 बजे करीब मलबा हटाकर आवागमन सुचारू किया जा सका।
सड़क बंद होने से बाराकोट और“लोहाघाट“से टनकपुर और नेपाल जा रही तीन बरातें भी तीन घटे तक जाम में फंसी रही। जेसीबी ऑपरेटरों को गीला मलबा हटाने में मशक्कत करनी पड़ी। सड़क खुलने के बाद भी चट्टान से लगातार मलबा और पत्थर गिरने के कारण खतरा बना रहा। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से स्वाला के पास सड़क खतरनाक हो चुकी है। लगभग आधा किमी का हिस्सा कीचड़ में डूबने के कारण छोटे वाहनों को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को दो कारें कीचड़ में धंस गई, जिन्हें काफी देर बाद निकाला जा सका। चल्थी “पुलिस” ने बारिश के दौरान एनएच पर बिना जरूरी काम के यात्रा न करने की सलाह दी है। स्वाला में ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। सड़क कटिंग के कारण मिट्टी सड़क पर जमा हो रही है। बारिश के कारण सड़क के बड़े हिस्से में कीचड़ हो गई है। एनएच और निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों को सावधानी बरतने की हिदायत पहले ही दी गई है।
यह भी पढ़े
मिनी बैंक में हुए तीन करोड़ के घोटाला मामले में हाइकोर्ट ने सोसायटी के एमडी मांगी रिपोर्ट