बागेश्वर की सड़कों में गढ्डे ही गढ्डे

गरुड़, VON NEWS :  तहसील क्षेत्र की अधिकांश सड़कें रखरखाव नहीं होने से खस्ताहाल हो चुकी हैं।

टीटबाजार में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सड़क तलैया बन गई है। अब तक इस सड़क पर रपटकर कई दोपहिया वाहन चालक घायल हो चुके हैं।

कौसानी से गागरीगोल तक की सड़क बेहद खस्ताहाल हो गई है। जिलेभर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि प्रतिदिन इन्हीं सड़क मार्गों से आवाजाही करते हैं। हैरत की बात है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कौसानी-बागेश्वर मोटरमार्ग अत्यंत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। द्यौरड़ा, लौबांज, भेंटा, गरुड़ मुख्य बाजार, टीटबाजार, विश्व प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ से लेकर गागरीगोल तक जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। बाजार में गड्ढों में पानी भर जाने से व्यापारी परेशान हैं।

स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत की है। इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नही है। वाहन चालकों का कहना है कि खराब सड़क से वाहनों पर अतिरिक्त मार पड़ रही है। मरीज व राहगीर खासी फजीहत झेल रहे हैं। स्कूली बच्चे आने-जाने में कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जिससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है। व्यापार संघ के नगर अध्यक्ष अखिल जोशी आजाद, व्यापारी मुकेश तिवारी, हरीश पांडे, प्रदीप भाकुनी, प्रयाग दत्त जोशी, आनन्द कांडपाल, मोहनदा, दीवान नेगी, सुरेश मिश्रा, प्रकाश जोशी, केवलानन्द जोशी आदि ने सड़क को शीघ्र दुरस्त करने की मांग की है। —तहसील की खस्ताहाल सड़कें

1- बैजनाथ -कौसानी मुख्य मोटर मार्ग

2- धैना- लखनी मोटर मार्ग

3 – गरुड़- द्यौनाई मोटर मार्ग

4 – बैजनाथ-पासतोली मोटर मार्ग

5- कंधार-रौल्याना मोटरमार्ग

6 – गरुड़- फल्याटी मोटर मार्ग

7- वच्यूला- तिलसारी मोटर मार्ग वर्जन-

कौसानी से बैजनाथ तक की सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए 17 करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं। टेंडर लग गया है। शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़े

इस शुभ मुहूर्त में करें होलिका दहन,होली पर कई वर्षों बाद बन रहा दुर्लभ संयोग:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button