शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 172 अंक टूटा,

नई दिल्ली,VON NEWS: आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 172.61 अंक टूटकर 39,749.85 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.80 अंकों की गिरावट के साथ 11,670.80 पर बंद हुआ।

आज सुबह सेंसेक्स 298.36 अंक नीचे 39624.10 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96.30 अंकों की गिरावट के साथ 11633.30 पर खुला। पिछले कारोबरी दिन शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 599.64 अंक नीचे 39922.46 के स्तर पर बंद हुआ था और का निफ्टी 159.80 अंक की गिरावट के साथ 11729.60 के स्तर पर बंद हुआ था। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान और 34 श्री लाल निशान में बंद हुए।

आज के प्रमुख शेयरों में एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एल एंड टी, टाइटन, अडाणी पोर्ट्स, ओएनजीसी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, मीडिया, एफएमसीजी, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज और मेटल शामिल हैं।

नरम घरेलू बाजार तथा मजबूत डॉलर के कारण गुरुवार को भी रुपये की गिरावट जारी रही। रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में 23 पैसे गिरकर 74.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 74.02 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। कुछ देर में यह 23 पैसे गिरकर 74.10 प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबार के दौरान रुपया 73.94 प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर और 74.16 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर रहा। बुधवार को रुपया 16 पैसे लुढ़ककर एक महीने से अधिक समय के निचले स्तर 73.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button