खूबसूरती का राज़ छिपा है इन 3 बीजों में, ऐसे करें डाइट में शामिल!
नई दिल्ली,VON NEWS: खूबसूरत बाल और त्वचा की चाहत सभी की होती है। इसे पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। महंगे से महंगा प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। हालांकि, खूबसूरती के लिए जितने जतन बाहर से करते हैं, उतने ही अंदर से भी करने होंगे। मतलब एक हेल्दी डाइट के ज़रिए आपको अंद्रूणी तौर पर भी शरीर को स्वस्थ बनाना होगा।
हमें यकीन है कि आपने भी त्वचा और बालों के लिए कई नुस्खे आज़माए होंगे। ये नुस्खे और भी कारगर साबित होंगे अगर आप साथ में अपनी खानपान में भी बदलाव लाएं। आज हम बता रहे हैं ऐसी ही कुछ खास चीज़ों के बारे में जो आपको अंदर से स्वस्थ बनाकर त्वचा को खूबसूरत बनाने का काम करेंगी। अगर आप भी हेल्दी स्किन चाहते हैं, तो इन ख़ास बीज़ों को अपने खाने में ज़रूर शामिल करें।
ये 3 बीज बनाएंगे आपको अंदर से स्वस्थ
फ्लैक्स सीड्स यानी अलसी के बीज के बारे में आपने खूब सुना होगा, लेकिन कभी इस्तेमाल किया है? अगर नहीं तो एक बार करके देखें। अलसी के बीज बिगड़े हुए हार्मोन को संतुलित करने के लिए जाने जाते हैं। सिर्फ यही नहीं, ये बीज मुंहासों को भी ख़त्म कर त्वचा को बेदाग़ बनाते हैं। अलसी के बीज अगर आप अपनी डाइट में शामिल करेंगी तो आपके पाचन तंत्र को भी काफी लाभ पहुंचेगा। ये शरीर के सफाई कर त्वचा को निखार देता है।
चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाते हैं, जिसे खाने से शरीर हाइड्रेट होता है। इससे त्वचा भी साफ, मुलायम और चमकदार बनती है। चिया सीड़्स को एंटी एजिंग माना जाता है, इसलिए इसके इस्तेमाल से उम्र के साथ आने वाली झुर्रियों को रोका जा सकता है।
सनफ्लॉवर सीड्स यानी सूरजमुखी के बीजों में ज़िंक, विटामिन-ए, बी, बी1 और ई की भरपूर मात्रा होती है। इसके अलावा इसमें मौजूद मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, जो त्वचा को जवां बनाए रखता है।