दालाेें के दाम ने पकड़ी तेजी, फुटकर में अरहर का दाम बढ़ा जानिए!

आगरा,VON NEWS:अरहर दाल के दाम में पिछले एक सप्ताह में अप्रत्याशित तेजी आई है। थोक बाजार में दाल के दाम में आठ से 10 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो गई है। इससे फुटकर बाजार में एक किलाे दाल के दाम 100 रुपये का आंकड़ा पर कर गए हैं। दाम बढ़ने का कारण अरहर फसल और आवक कम होने बताया गया है। इसके चलते जमाखोरी भी शुरू हो गई है। पिछले काफी दिनों से अरहर के दाम थोक बाजार में 9000 रुपये कुंतल चल रहे थे, पिछले एक सप्ताह में दाल के दाम बढ़कर 9800 से 10,000 रुपये कुंतल हाे गए हैं। इससे प्रतिकिलो दाल के दाम में 10 रुपये तक का इजाफा हो गया है। फुटकर बाजार में दाल की कीमत 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गई है।

अरहर के साथ काबुली चना और मटर के दामों में भी तेजी अाई है। काबुली चना के दाम में छह रुपये प्रतिकिलो का इजाफा हुआ है। अब 64 रुपये वाला काबुली चना 70 रुपये किलो में मिल रहा है। इसी तरह मटर के दाम भी छह रुपये बढ़कर 80 रुपये से 86 रुपये प्रतिकिलो हो गए हैं। मोतीगंज खाद्य बाजार के थोक कारोबारी मोहित अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से दाल की आवक कम है। इसका असर अरहर के दाम पर पड़ा है। 10 रुपये किलो तक की तेजी आई है। वहीं, बेलनगंज बाजार स्थित दालों के फुटकर विक्रेता दीपक अग्रवाल का कहना है कि अरहर के दाम में 10 रुपये व मटर और काबुली चना के दाम में पांच से आठ रुपये का इजाफा पिछले छह दिनों में हुआ है। फुटकर बाजार में अरहर 102 से 105 रुपये तक में मिल रही है।

फसल कम होने का पड़ा असर

आगरा व्यापार समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल का कहना है कि महाराष्ट्र और कर्नाटक में इस बार फसल की रिकवरी कम हुई है। इससे आवक कम हुई है। इसके चलते पिछले एक सप्ताह में अरहर दाल के दामों में इजाफा हुआ है। मटर और काबुली चना के दामों में भी तेजी आई है।

होने लगी जमाखोरी

आवक कम होने के चलते बाजार में जमाखोर भी सक्रिय हो गए हैं। फसल कम होने की बात कह कर स्टोरेज शुरू कर दी गई है। इससे भी दालों के दाम में असर पड़ा है। फुटकर बाजार में जिन लोगों पर पुराना स्टाक है वो भी नए भाव वसूल रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button