सोने में आज भी जारी है भारी गिरावट का दौर
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय वायदा बाजारों में सोने की कीमतों में गुरुवार को भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 663 रुपये की गिरावट के साथ 39,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत एमसीएक्स पर गुरुवार सुबह 673 रुपये की गिरावट के साथ 39,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
वैश्विक स्तर पर भी गुरुवार सुबह सोने की कीमत में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह सोने का हाजिर भाव 0.98 फीसद या 14.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1471.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव इस समय 0.13 फीसद या 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
यह भी पढ़े
खूब भा रहा है दर्शकों को खेसारी का नया गाना ‘ओढ़नी के कोना में