भारतीय सरकार ने भी माना, दिखेंगे कोरोना वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स पढ़े पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: ब्रिटेन सरकार की कोरोना वायरस वैक्सीन के प्रति नई गाइडलाइन्स जारी करने के बाद, अब भारत की केंद्र सरकार ने भी वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सरकार ने सबको सचेत करते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन के साइड-इफेक्ट्स को नकारा नहीं जा सकता। ब्रिटेन में वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स देखे गए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने एक नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए कहा कि एनाफिलेक्सिस के इतिहास वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर कर लेना चाहिए।
भारत ने भी माना होंगे वैक्सीन के साइड-इफेक्ट्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की तरफ से भारत में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को लेकर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत उन देशों में है, जो प्रति 10 लाख की आबादी कोरोना के मामलों की संख्या 7 हज़ार 178 है, वहीं इसका वैश्विक औसत 9 हड़ार है।
राजेश भूषण ने यह भी कहा कि वैक्सीन के बाद इसके साइड-इफेक्ट्स की घटनाएं सामने आने की उम्मीद है। जिसके लिए देश के राज्यों को तैयारी करने की ज़रूरत है। भारत में कोरोना वायरस के 15.55 करोड़ से ज़्यादा नमूनों की अब तक जांच की गई है। साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण दर गिरकर 6.37 प्रतिशत हो गई है। जबकि देश में वर्तमान समय में मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। जोकि दुनिया में सबसे कम है।
कोरोना वैक्सीन और उसके साइड-इफेक्ट्स
वैज्ञानिक इस बात से इनकार नहीं कर रहे कि कुछ लोगों में इसके गंभीर साइड-इफेक्ट नज़र आए। पिछले हफ्ते, इंग्लैंड के दो हेल्थ-केयर कार्यकर्ता, जो वैक्सीन लगने वाले लोगों के पहले समुह में थे, में ऐनफलैक्सिस विकसित हो गया, जो एक गंभीर एलर्जीक प्रतिक्रिया है।
दोनों का मेडिकल इतिहास गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रियाओं वाला था। इस रिएक्शन के बाद दोनों का इलाज किया गया और वे इससे उबर गए। वहीं, तीसरे व्यक्ति की दिल की धड़कने काफी तेज़ हो गईं। जिसके बाद ब्रिटिश अधिकारियों ने एक नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए कहा कि एनाफिलेक्सिस के इतिहास वाले लोगों को वैक्सीन लगवाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श ज़रूर कर लेना चाहिए। शोधकर्ताओं को यह नहीं पता है कि वैक्सीन के फॉर्मूले के किस पदार्थ से एलर्जी की गंभीर प्रतिक्रिया हुई।